जापान पहुंचे पीएम मोदी, बोले– मौजूदा साझेदारियों को और गहरा करने का अवसर

  • Post By Admin on Aug 29 2025
जापान पहुंचे पीएम मोदी, बोले– मौजूदा साझेदारियों को और गहरा करने का अवसर

टोक्यो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर टोक्यो पहुंचे। यहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आगमन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करने तथा नए सहयोग के अवसर तलाशने का अवसर देगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा संदेश में पीएम मोदी ने लिखा, “टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान मैं प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य नेताओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और गहरा करने तथा नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।”

टोक्यो हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज, भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इसके अलावा भारतीय समुदाय ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

29-30 अगस्त के दौरे के दौरान पीएम मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ अपनी पहली औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में रक्षा-सुरक्षा, व्यापार-निवेश, डिजिटल प्रौद्योगिकी, जलवायु कार्रवाई और नवाचार जैसे अहम क्षेत्रों पर चर्चा होगी।

यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है, जो दोनों देशों की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की गहराई को दर्शाता है। इस दौरान वे जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी मिलेंगे, ताकि आर्थिक सहयोग को और बढ़ाया जा सके तथा उभरते क्षेत्रों में निवेश आकर्षित किया जा सके।

दोनों नेता इंडो-पैसिफिक क्षेत्रीय परिदृश्य, वैश्विक घटनाक्रम, सतत विकास और शांति पहलों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। पीएम मोदी ने पिछली बार मई 2023 में जापान का दौरा किया था। इसके बाद वे जी7 शिखर सम्मेलन (जून 2025, कनाडा) और आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (2024, वियतनाम) के दौरान पीएम इशिबा से मिले थे।

जापान की इस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी चीन जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में शामिल होंगे।