विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी मेजर की वजीरिस्तान में हत्या, TTP ने ली जिम्मेदारी

  • Post By Admin on Jun 26 2025
विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी मेजर की वजीरिस्तान में हत्या, TTP ने ली जिम्मेदारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सेना के लिए बड़ा झटका माने जा रहे एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के मेजर मोइज अब्बास की हत्या कर दी गई। ये वही मेजर हैं जिन्होंने वर्ष 2019 में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में बंदी बनाया था। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजर मोइज अब्बास दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोगा इलाके में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे टीटीपी के आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में मेजर मोइज के अलावा लांस नायक जिब्रानउल्लाह और एक अन्य सैन्य अधिकारी की भी मौत हो गई।

सेना ने बताया कि खुफिया इनपुट्स के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। शवों को बरामद कर लिया गया है और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। बीते सप्ताह इसी इलाके में पाकिस्तान सेना ने 11 आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बाद TTP की यह प्रतिशोधात्मक कार्यवाही मानी जा रही है।

इस हमले पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि मेजर मोइज 2019 के बालाकोट हमले के बाद उस वक्त चर्चा में आए थे, जब भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हुआ था। उन्हें पाक सेना ने हिरासत में लिया था। हालांकि भारत के कड़े कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान को अभिनंदन को सुरक्षित रिहा करना पड़ा था।

अब उसी अधिकारी की आतंकी हमले में मौत ने एक बार फिर भारत-पाक तनाव से जुड़े उस अध्याय को याद दिला दिया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेराव में ला खड़ा किया था।