पाकिस्तानी सेना ने भारत को चेतावनी देते हुए बनाया गाना, पाकिस्तानियों ने ही उड़ाया मजाक

  • Post By Admin on Feb 27 2025
पाकिस्तानी सेना ने भारत को चेतावनी देते हुए बनाया गाना, पाकिस्तानियों ने ही उड़ाया मजाक

पाकिस्तानी सेना ने ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ की छठी वर्षगांठ पर ‘दुश्मना सुन’ नाम से एक नया गाना जारी किया है, जिसमें भारत को चेतावनी देने की कोशिश की गई है। इस गाने के जरिए पाकिस्तान ने 2019 में हुए ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ का जश्न मनाया, जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय लड़ाकू विमानों पर हमले का दावा किया था और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था, जिन्हें बाद में रिहा किया गया था।

इस गाने में असली फुटेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें समाचार चैनलों की क्लिपिंग्स, वायुसेना की झलकियां और चाय का कप पकड़े मुस्कुराते हुए विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीरें शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने इसे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

हालांकि, पाकिस्तान के अंदर इस गाने को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी नागरिकों ने इस गाने का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “कोई उन्हें रविवार के मैच की वीडियो दिखा दें। अब समय आ गया है कि ये लोग चाय पीने के बाद बाकी काम शुरू करें।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “अब हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की लड़ाई केवल राजनेताओं के बीच है, अवाम के बीच नहीं।”

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी सेना को सलाह दी कि वे ऐसी ‘छाती पीटने’ वाली हरकतों से बचें और असल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें। कई अन्य लोगों ने पाकिस्तान और भारत की जनता के बीच बढ़ती समझ का जिक्र करते हुए कहा कि अब दोनों देशों की जनता इस तरह के उकसावे से प्रभावित नहीं होगी।