अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब कहा- परमाणु हमला करेंगे
- Post By Admin on May 04 2025

इस्लामाबाद : पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच, पाकिस्तान ने भारत को फिर से धमकाने की कोशिश की है. रूस में पदस्थ पाकिस्तान के राजदूत ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान भारत को धमका रहा हो. पाकिस्तानी नेता और अधिकारी आए दिन भारत के खिलाफ ऊल-जूलूल बयानबाजी रहते हैं. दरअसल, भारत की ओर से की जा रही कठोर कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तानी अधिकारी मोहम्मद खालिद जमाली ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया या फिर सिंधु नदी का पानी रोका तो पाकिस्तान इस बार पारंपरिक ही नहीं, बल्कि परमाणु हथियारों से भी जवाब देगा.
वैश्विक स्तर पर हो सकती है तबाही
पाकिस्तानी अधिकारी के बयान से भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पाकिस्तान की ये बहुत पुरानी कहानी है. पाकिस्तान बिना कुछ सोचे-समझे कुछ भी बोल देता है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो ये खतरनाक है. क्योंकि पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत भी परमाणु संपन्न देश है. पाकिस्तान अगर परमाणु हमला करता है तो भारत भी उसका मुंहतोड़ जवाब देगा, जिससे दुनिया में तबाही मच जाएगी.