अमेरिका में वन बिग ब्यूटीफुल बिल बना कानून, ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ऐतिहासिक हस्ताक्षर

  • Post By Admin on Jul 05 2025
अमेरिका में वन बिग ब्यूटीफुल बिल बना कानून, ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ऐतिहासिक हस्ताक्षर

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर कर इसे कानून का दर्जा दे दिया। व्हाइट हाउस में आयोजित भव्य समारोह के दौरान इस विधेयक को मंजूरी मिली, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के “नए स्वर्ण युग की शुरुआत” करार दिया।

इस व्यापक विधेयक में टैक्स में भारी कटौती, संघीय खर्चों में नियंत्रण, पेंटागन और सीमा सुरक्षा के लिए फंडिंग बढ़ाना जैसे प्रावधान शामिल हैं। गुरुवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन सांसदों ने भारी समर्थन के साथ इस विधेयक को पारित किया था, जबकि इससे पहले सीनेट में भी इसे मंजूरी मिल चुकी थी।

हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “मैंने पहले कभी अमेरिकियों को इतना खुश नहीं देखा। सेना हो या आम नागरिक, हर वर्ग अब खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।” उन्होंने सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन की प्रशंसा करते हुए उन्हें “अजेय टीम” बताया।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने इसे ट्रंप की चुनावी नीतियों का प्रतिबिंब बताते हुए कहा कि यह अमेरिका के लिए “एक विजयी दिन” है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, “हम व्हाइट हाउस में एक साथ राष्ट्र की स्वतंत्रता और अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत का उत्सव मना रहे हैं। यह दिन हमारे वादों को पूरा करने का प्रतीक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब पहले से कहीं अधिक “समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित” होगा। ट्रंप ने सभी रिपब्लिकन सांसदों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “हम साथ मिलकर वो सब कर सकते हैं, जिसकी कुछ महीने पहले तक कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।”

इस विधेयक के पास होने के साथ ही ट्रंप प्रशासन ने 2025 में अपने प्रमुख आर्थिक और रक्षा एजेंडे को मजबूती देने का बड़ा संकेत दे दिया है।