नेतन्याहू का ऐलान : अगले साल हमास और ईरान समर्थित समूहों का करेंगे सफाया
- Post By Admin on Sep 22 2025

तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आगामी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है और कहा कि वे हमास और ईरान समर्थित ‘एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस’ समूहों को नष्ट करेंगे।
रोश हशनाह की छुट्टी से पहले सैन्य नेतृत्व के साथ आयोजित एक बैठक और भोज में नेतन्याहू ने आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ और रक्षा मंत्री के साथ चर्चा करते हुए यह संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं और आगामी वर्ष इजरायल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक साबित हो सकता है।"
‘ईरानियन एक्सिस’ या ‘एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस’ में फिलिस्तीन के हमास, लेबनान के हिज्बुल्लाह, यमन के हूती विद्रोही और इराक-सिरीया के अन्य विद्रोही संगठन शामिल हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल केवल गाजा में सुरक्षा सुनिश्चित करने और बंधकों को बचाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी मोर्चों पर विजय और सुरक्षा के अवसर तलाशेगा।
प्रधानमंत्री ने दो गुण—कठिन समय में एकता और हर समय दृढ़ संकल्प—को इस लक्ष्य की सफलता के लिए जरूरी बताया और देशवासियों को 'सुरक्षा, विजय और एकता का वर्ष' होने की शुभकामनाएं दीं।