हमास को हर हाल में निरस्त्र करने पर अड़े नेतन्याहू, बोले— मुझे किसी का भाषण नहीं सुनना
- Post By Admin on Nov 16 2025
तेल अवीव : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में हमास को पूरी तरह निरस्त्र करने के अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि किसी भी परिस्थिति में स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य को मंजूरी नहीं दी जाएगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका गाजा के कुछ हिस्सों के पुनर्निर्माण और उसके बाद "डी-मिलिटराइजेशन" योजना पर विचार कर रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने गाजा पर हमास के नियंत्रण खत्म करने को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा, “ऐसा कुछ नहीं होगा कि यह क्षेत्र सैन्य रूप से कमजोर या खुला छोड़ दिया जाए। हमास को निरस्त्र किया जाएगा—चाहे आसान तरीकों से या मुश्किल से।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इसी रुख का समर्थन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी करते रहे हैं।
उनका यह बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका द्वारा लाए जाने वाले उस संभावित प्रस्ताव से ठीक पहले आया है, जिसमें गाजा के लिए शांति योजना और भविष्य में एक फिलिस्तीनी राज्य की दिशा में “विश्वसनीय मार्ग” बनाने की बात कही गई है।
नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि जॉर्डन नदी के पश्चिम में किसी भी फिलिस्तीनी राज्य का इजरायल की सुरक्षा के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा विरोध न पहले बदला था, न अब बदलेगा। दशकों से यह मेरा रुख है। मुझे किसी के दबाव, ट्वीट या भाषण की जरूरत नहीं।”
काफी दबाव के बावजूद नेतन्याहू अपनी स्थिति से नहीं हटे। शनिवार रात उनके दो अति-दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों ने उनसे सार्वजनिक रूप से यह साफ़ करने की मांग की थी कि इजरायल कभी फिलिस्तीनी राज्य को स्वीकार नहीं करेगा।
इस बीच, अमेरिका और कुछ अरब देशों ने शुक्रवार को संयुक्त बयान जारी करते हुए यूएनएससी से गाजा शांति योजना का समर्थन करने का आग्रह किया है।