भारत की मदद से बना नेपाल का सबसे लंबा मॉड्यूलर पुल, विकास और दोस्ती की नई राह

  • Post By Admin on Aug 21 2025
भारत की मदद से बना नेपाल का सबसे लंबा मॉड्यूलर पुल, विकास और दोस्ती की नई राह

काठमांडू : भारत-नेपाल संबंधों में सहयोग की नई मिसाल पेश करते हुए नेपाल के पंचथर जिले में हेवा खोला पर बने 70 मीटर लंबे मॉड्यूलर पुल का उद्घाटन हुआ। यह नेपाल का अब तक का सबसे लंबा मॉड्यूलर पुल है, जिसे भारत की सहायता से तैयार किया गया है।

उद्घाटन समारोह में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और नेपाल के भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्री देवेंद्र दहल मौजूद रहे। इस पुल से कोशी प्रांत के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी, जिससे लोगों की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियां मजबूत होंगी।

भारतीय दूतावास के अनुसार, सितंबर 2024 की बाढ़ के बाद भारत ने नेपाल को 40 करोड़ नेपाली रुपए से अधिक की लागत से 10 पूर्वनिर्मित स्टील पुल उपलब्ध कराए थे। इन्हीं में से यह पुल भी शामिल है। इसकी स्थापना गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड की तकनीकी टीम ने की, जिसमें नेपाल के 35 पेशेवरों को प्रशिक्षण भी दिया गया।

हाल ही में भारत-नेपाल रक्षा सहयोग भी मजबूत हुआ है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 18 अगस्त को काठमांडू में नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगदेल को हल्के हमले वाले वाहन, चिकित्सा उपकरण और सैन्य पशु सौंपे। मिस्री ने नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

यह पुल न केवल भारत-नेपाल की दोस्ती को और प्रगाढ़ करने वाला साबित होगा बल्कि नेपाल की बुनियादी संरचना और आपदा के बाद पुनर्निर्माण में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी दर्शाता है।