नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध के बाद राजधानी कर्फ्यू में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

  • Post By Admin on Sep 09 2025
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध के बाद राजधानी कर्फ्यू में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

काठमांडू : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़के जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू मंगलवार को पुलिस छावनी में बदल गई। हर संवेदनशील इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।

सोमवार को जिस इलाके से पथराव और झड़प की शुरुआत हुई थी, वहां आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने उस इलाके को घेरकर पत्थर व अन्य सामान हटाए और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। हथियारबंद पुलिसकर्मी लगातार नजर रख रहे हैं कि भीड़ दोबारा न जुट सके।

प्रशासन ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। सड़कें वीरान हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। लोग घरों में दुबके हुए हैं, जबकि पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी तरह प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना न हो।

हिंसक प्रदर्शनों का दायरा काठमांडू से बाहर पोखरा, दमक, चितवन और रूपंदेही तक फैल चुका है। कई जगहों पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और वाहनों में आग लगा दी गई। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों में सेना को तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास जैसे अति-संवेदनशील इलाकों के चारों ओर कर्फ्यू लागू कर दिया है। घायलों का इलाज काठमांडू मेडिकल कॉलेज और एवरेस्ट हॉस्पिटल में चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया था। सरकार का कहना है कि ये कंपनियां नेपाल में पंजीकरण नहीं करा रही थीं और फर्जी खातों से देशविरोधी गतिविधियां हो रही थीं। दूसरी ओर, युवाओं का मानना है कि यह प्रतिबंध उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, जिसके चलते आंदोलन तेजी से उग्र होता जा रहा है।