गाजा में पानी भर रहे मासूमों पर बरसी मिसाइल, 6 बच्चों सहित 8 की मौत व 17 घायल

  • Post By Admin on Jul 15 2025
गाजा में पानी भर रहे मासूमों पर बरसी मिसाइल, 6 बच्चों सहित 8 की मौत व 17 घायल

गाजा : गाजा के नुसेरत शरणार्थी शिविर में सोमवार को उस वक्त मातम छा गया, जब पानी भर रहे मासूम बच्चों पर अचानक मिसाइल हमला हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 17 अन्य घायल हैं। घटना उस वक्त हुई जब स्थानीय लोग जल संकट के चलते एक सार्वजनिक जल वितरण केंद्र से पानी भरने पहुंचे थे।

मानवीय त्रासदी पर इजरायल की सफाई
इस हमले को लेकर इजरायली सेना (आईडीएफ) ने बयान जारी कर इसे "मानवीय त्रासदी" बताया है और कहा कि उनका निशाना कोई और जगह थी। सेना ने तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए निर्दोष नागरिकों की मौत पर खेद जताया है और जांच की बात कही है।

जल संकट के बीच आया यह कहर
गाजा में बीते कई हफ्तों से भीषण जल संकट बना हुआ है। ईंधन की कमी के कारण सीवेज और जल आपूर्ति प्रणाली ठप पड़ी है। ऐसे में हजारों लोग सार्वजनिक जल केंद्रों पर निर्भर हैं। स्थानीय प्रशासन ने चेताया है कि हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं और ऐसी घटनाएं लोगों में डर और आक्रोश फैला रही हैं।

अस्पताल में अफरा-तफरी, बच्चों की लाशें देख कांपे डॉक्टर
अल-अवदा अस्पताल के आपातकालीन विभाग में कार्यरत डॉक्टर अहमद अबू सैफान ने बताया कि "हमले के बाद जो दृश्य देखने को मिले, वो दिल दहला देने वाले थे। कई बच्चे खून से लथपथ हालत में पहुंचे, जिनमें से छह को हम बचा नहीं सके।"

जारी है इजरायली हमले, 58,000 से अधिक की मौत
गाजा पट्टी पर इजरायल के लगातार हमलों से हालात भयावह होते जा रहे हैं। अब तक 58,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। बीते 24 घंटों में 139 नई मौतें दर्ज की गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस ताजा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इजरायल से संयम बरतने की अपील की है।

मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना ने एक बार फिर गाजा में जारी संकट को वैश्विक मंच पर उजागर कर दिया है, जहां युद्ध की चपेट में सबसे ज्यादा मासूम ही बर्बाद हो रहे हैं।