डुप्लीकेट प्रोफाइल और स्पैमर्स पर मेटा का एक्शन, फेसबुक पर 1 करोड़ फेक अकाउंट्स किए बंद
- Post By Admin on Jul 15 2025

न्यूयॉर्क : सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने फेसबुक पर बड़ा साइबर एक्शन लेते हुए 1 करोड़ से अधिक फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। ये सभी अकाउंट्स डुप्लीकेट प्रोफाइल, स्पॉमी गतिविधियां और एल्गोरिदम के गलत इस्तेमाल में संलिप्त थे। यह कार्यवाई 2025 की पहली छमाही में की गई है, जिसे मेटा ने “स्पॉमी कंटेंट क्लीनअप ड्राइव” करार दिया है।
AI कंटेंट की बाढ़ के बीच उठाया गया कदम
मेटा ने कहा कि यह कार्यवाई ऐसे वक्त में की गई है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI जनरेटेड कंटेंट की बाढ़ आई हुई है। फर्जी अकाउंट्स न केवल एल्गोरिदम और ऑडियंस रीच का अनुचित फायदा उठा रहे थे, बल्कि वे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स की नकल करके फेक प्रोफाइल भी चला रहे थे।
5 लाख और अकाउंट्स पर कार्यवाही
इसके अलावा 5 लाख अन्य फेसबुक अकाउंट्स पर भी गलत गतिविधियों जैसे कमेंट स्पैम, बॉट एंगेजमेंट और कंटेंट रिसाइक्लिंग के लिए एक्शन लिया गया है। मेटा का कहना है कि ये सभी गतिविधियां प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा रही थीं।
ओरिजनल क्रिएटर्स को मिलेगा इनाम
मेटा ने यह भी घोषणा की है कि अब वह असली और यूनिक कंटेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड देने के लिए एक नई नीति लागू करेगा। खासकर वे क्रिएटर्स जो यूनिक इमेज और वीडियो तैयार करते हैं, उन्हें अधिक दृश्यता और फायदा मिलेगा।
डुप्लिकेट कंटेंट की पहचान के लिए नई तकनीक
कंपनी ने यह भी बताया कि अब एक नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जो डुप्लिकेट कंटेंट की पहचान कर उसकी रीच को स्वचालित रूप से सीमित कर देगी।
AI इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मेटा की बड़ी तैयारी
मेटा का यह एक्शन ऐसे समय में सामने आया है जब कंपनी खुद अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल यूज़र अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि फेक न्यूज और डिजिटल फ्रॉड पर भी लगाम कसने में सहायक होगी।
क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? हो जाएं सतर्क!
अगर आप डुप्लीकेट प्रोफाइल बनाकर कंटेंट पब्लिश करते हैं या बिना अनुमति किसी और का कंटेंट इस्तेमाल करते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। मेटा की निगरानी और एल्गोरिदम अब पहले से कहीं अधिक सख्त हो गए हैं।