यूक्रेन सरकार में बड़ा फेरबदल : यूलिया स्विरीडेंकी होंगी नई प्रधानमंत्री, श्मिहाल को मिला रक्षा मंत्रालय
- Post By Admin on Jul 19 2025

कीव : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की शीर्ष नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को हटाकर यूलिया स्विरीडेंकी को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव संसद में पेश किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश चौथे वर्ष से भी अधिक समय से रूस के साथ भीषण युद्ध में उलझा हुआ है।
प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल, जिन्होंने मार्च 2020 से लगातार सेवा दी और सबसे लंबे समय तक इस पद पर बने रहे, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि अब उन्हें देश के रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है – जो युद्धकाल में रणनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है।
स्विरीडेंकी की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत
नव-नामित प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंकी देश और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहले ही सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका और यूक्रेन के बीच महत्वपूर्ण खनिज समझौतों में अग्रणी भूमिका निभाई थी और कई पश्चिमी देशों के साथ उच्च स्तरीय वार्ताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
हाल ही में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्विरीडेंकी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह संकेत दिया था कि सरकार आने वाले छह महीनों में स्वदेशी हथियार निर्माण और ड्रोन आपूर्ति को प्राथमिकता देने जा रही है।
रक्षा मंत्रालय को लेकर रणनीतिक सोच
डेनिस श्मिहाल को ऐसे समय में रक्षा मंत्री बनाया गया है जब युद्ध निर्णायक मोड़ पर है और सेना को आधुनिक संसाधनों की जरूरत है। इस मंत्रालय का बजट और महत्व दोनों ही अत्यधिक हैं, और यह माना जा रहा है कि श्मिहाल की प्रशासनिक दक्षता का यहां बेहतर उपयोग होगा।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह बदलाव यूक्रेन की युद्ध नीति और रणनीतिक तैयारियों में ताजगी लाने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है।