बड़ा विमान हादसा : टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन क्रैश, चार की मौत, 11 घायल
- Post By Admin on Nov 05 2025
अमेरिका : अमेरिका के केंटकी राज्य में मंगलवार शाम एक भीषण विमान हादसे ने दहशत फैला दी। लुइसविले के मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही यूपीएस (UPS) का कार्गो प्लेन कुछ ही सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिसकी लपटें दूर तक दिखाई दीं। सूत्रों के अनुसार, विमान में करीब 2.5 लाख गैलन फ्यूल मौजूद था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और राहत कार्यों में कठिनाई आई।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि यह UPS उड़ान संख्या 2976 (MD-11 विमान) थी, जो केंटकी के लुइसविले से होनोलूलू के डैनियल के. इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान क्रैश हो गया। FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) संयुक्त रूप से जांच में जुटे हैं।
लुइसविले एयरपोर्ट के जन सूचना अधिकारी जोनाथन बिवेन ने पुष्टि की कि चार लोगों की मौत हो चुकी है और 11 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि, “घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें मंगलवार रात के लिए रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान की स्थिति के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।”
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं की कई टीमें तैनात की गई हैं। हादसे की जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या किसी अन्य वजह से।
इस हादसे ने अमेरिका में एक बार फिर विमान सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, NTSB ने ब्लैक बॉक्स बरामद करने और तकनीकी विश्लेषण शुरू करने की पुष्टि की है।