कुवैत के कैनवास पर भारतीयता का रंग लगा है : प्रधानमंत्री मोदी
- Post By Admin on Dec 21 2024

कुवैत सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय समुदाय से संवाद करते हुए कुवैत में भारतीयता के प्रभाव को सराहा। ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आप लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। भारत के हर इलाके के लोग, अलग-अलग भाषाओं के लोग, लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है – भारत माता की जय।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में भारतीयों की अहम भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। भारत से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। मैं यहां सिर्फ आपसे मिलने नहीं, आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं।”
उन्होंने भारतीयों के योगदान को कुवैती नागरिकों और नेताओं द्वारा प्रशंसा का पात्र बताया। मोदी ने कहा, “कुवैत में भारतीयों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और कौशल का गहरा सम्मान किया जाता है। आज भारत धन भेजने के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है, और यह सफलता आप जैसे समर्पित व्यक्तियों के कारण है।”
भारत-कुवैत रिश्तों पर प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत और कुवैत का संबंध सभ्यताओं, स्नेह और व्यापार से जुड़ा हुआ है। यह हमारा अतीत और वर्तमान है जो हमें जोड़ता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के लोगों के सहयोग को भी याद किया, जब कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की और कोरोना संकट के दौरान कुवैत ने भारत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजने का समर्थन किया।
उन्होंने कुवैत की विभिन्न जरूरतों के लिए भारत के स्टार्टअप, फिनटेक, हेल्थकेयर और ग्रीन टेक्नोलॉजी के समाधान की भी बात की और कहा कि भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की भविष्य यात्रा को नई दिशा दे सकता है।
प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारत की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा, “आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है और दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है। भविष्य में भारत दुनिया के विकास का हब बनेगा।”
इससे पहले, पीएम मोदी का कुवैत सिटी में भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। वे कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। यह यात्रा भारत और कुवैत के रिश्तों को एक नए स्तर पर लेकर जाने की संभावना जताई जा रही है।