के.पी. शर्मा ओली होंगे नेपाल के नये पीएम
- Post By Admin on Jul 13 2024

नेपाल: नेपाल में प्रचंड सरकार के अल्पमत में आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली ने देश में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ओली रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. ओली ने नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा के साथ शनिवार को राष्ट्रपति से मिलकर को सरकार बनाने का दावा पेश किया है. यहां बता दें कि अल्पमत में आने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह संसद में विश्वासमत हासिल करने में नाकाम रहे. विश्वासमत के दौरान उन्हें 275 में से सिर्फ 63 संसद सदस्यों का साथ मिला था. वे सिर्फ 1 साल 6 महीने ही प्रधानमंत्री पद पर रह पाए. नेपाल की नेशनल असेंबली के 194 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट किया. उन्हें सरकार बचाने के लिए 138 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.
ओली और देउबा बारी-बारी से बनेंगे पीएम
मालूम हो कि निवर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की सरकार ने शुक्रवार 12 जुलाई को नेपाल की संसद का विश्वास मत खो दिया.उसके बाद शनिवार को ओली ने नयी गठबंधन सरकार बनाने की अपनी दावेदारी पेश की है. खबरों के मुताबिक ओली और देउबा के बीच अगले चुनाव तक बारी-बारी पीएम पद पर बने रहने का समझौता हुआ है.सरकार चलाने के लिए दोनों नेताओं के बीच 7 सूत्री समझौता हुआ है. इस महीने की शुरुआत में केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML ने पीएम प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद प्रचंड सरकार अल्पमत में आ गई थी. नेपाल के संविधान के आर्टिकल 100 (2) के तहत उन्हें एक महीने में बहुमत साबित करना था.लेकिन पीएम प्रचंड बहुमत साबित नहीं कर सके और उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा. अब नेपाल में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. अब देखना है कि केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार कितने दिनों तक चलती है और नई सरकार का भारत-नेपाल के रिश्तों पर क्या असर पड़ता है. खैर, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.