नेपाल में के.पी. शर्मा ओली ने चौथी बार ली पीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

  • Post By Admin on Jul 15 2024
नेपाल में के.पी. शर्मा ओली ने चौथी बार ली पीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

नेपाल: नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को चौथी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजधानी काठमांडू के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने ओली नो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
के पी शर्मा ओली ने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नेपाल में संविधान जारी करने के बाद यह तीसरी बार है जब उन्होंने शपथ ली है. संविधान जारी होने के बाद पहले कार्यकाल में दो बार और संविधान सभा के दौरान एक बार पहले भी ओली प्रधानमंत्री बन चुके हैं. इस बार नेपाली कांग्रेस के समर्थन से वो प्रधानमंत्री बने हैं.

नेपाल में बनाए गए दो उप प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ओली के साथ दो उप प्रधानमंत्रियों ने भी आज शपथ ली है. नेपाली कांग्रेस से प्रकाशमान सिंह ने शहरी विकास मंत्रालय के साथ उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं एमाले पार्टी से वित्त मंत्रालय के साथ विष्णु पौडेल ने भी उप प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इनके अतिरिक्त 19 कैबिनेट मंत्रियों को ओली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में नेपाली कांग्रेस से 9, नेकपा एमाले से 8, जनता समाजवादी पार्टी से 2 और लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी से एक मंत्री ने शपथ ली है. इनमें कांग्रेस से आरजू राणा ने विदेश मंत्री, रमेश लेखक ने गृहमंत्री, दीपक खड्का ने ऊर्जा, अजय चौरसिया ने कानून, प्रदीप पौडेल ने स्वास्थ्य, बद्री पाण्डे ने पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन, तेजूलाल चौधरी ने युवा तथा खेलकूद, रामनाथ अधिकारी ने कृषि और ऐन बहादुर महर ने वन मंत्री के रूप में शपथ ली है.

दामोदर भंडारी बने उद्योग मंत्री

एमाले की तरफ से पृथ्वीसुब्बा गुरूंग ने सूचना तथा संचार, विद्या भट्टराई ने शिक्षा, दामोदर भण्डारी ने उद्योग, देवेन्द्र दाहाल भौतिक पूर्वाधार, राज कुमार गुप्ता संसदीय कार्य मंत्रालय, मानवीर राई, बलराम अधिकारी भूमि व्यवस्था मंत्रालय की शपथ ली है. छोटे दलों से शरत सिंह भण्डारी ने श्रम, प्रदीप यादव ने पेयजल, 
नवल किशोर साह ने महिला, बाल बालिका तथा ज्येष्ठ नागरिक मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया.

पीएम मोदी ने ओली को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर नेपाल के नये प्रधानमंत्री ओली को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने लिखा- दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने के लिए साथ में काम करने के लिए उत्सुक, जिससे दोनों देशों का परस्पर सहयोग और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके.