गाजा में इजरायली हवाई हमले से मची तबाही, 35 से ज्यादा मौतें व 60 घायल

  • Post By Admin on Apr 10 2025
गाजा में इजरायली हवाई हमले से मची तबाही, 35 से ज्यादा मौतें व 60 घायल

गाजा में मौतों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इजरायल ने उत्तरी गाजा के शुजायेया में हवाई हमले किए हैं। इन हवाई हमलों में लगभग 35 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इन हमलों में लोगों के चिथरे उड़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों की संख्या 35 से ज्यादा है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार को उत्तरी गाजा में हुए हमलों में मरने वालों की संख्या 35 से ज्यादा हो सकती है। क्योंकि कई लोग अभी भी मलबे के अंदर दबे हुए है। नागरिक सुरक्षा दल और स्थानीय लोग मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं

हर तरफ तबाही का मंज़र 

इजरायली सेना के अनुसार इन हमलों में हमास के एक लड़ाके को निशाना बनाया गया है, लेकिन उसका नाम नहीं बताया गया है। इसके साथ ही इन हमलों से आवाम को हुए नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। शुजायेया के रहने वाले अयूब सलीम ने मीडिया को बताया कि कई मिसाइलों के इन हमलों से लोगों के चिथरे उड़ गए है। हर तरफ धूल और तबाही से भरी हुई थी।  हम कुछ नहीं देख पा रहे थे, बस लोगों की चीखें और घबराहट ही सुनाई दे रही थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन 

मलबे में दबे लोगों के निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादातर लोग जबरन विस्थापित होने के बाद इस ब्लॉक में रहने आए थे। नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा, "इजरायली नाकेबंदी के वजह से बचाव दल के पास सभी उपकरण मौजूद नहीं है, जिसके वजह से मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है। हमलें में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए है।

गाजा में लगातार हो रहे इजरायली हमलों से जान माल दोनों की विध्वंस मची हुई है। गाजा सिटी के अल-अहली हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया, हॉस्पिटल के पास जले हुए लोगों के इलाज के लिए दवा की कमी है और इलाज के लिए ब्लड की सख्त जरूरत है।