फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना पर इजरायल की आपत्ति, राजदूत बोले — यह कदम शांति के बजाय हिंसा को बढ़ावा देगा
- Post By Admin on Aug 11 2025

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया द्वारा सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीनी राज्य को औपचारिक मान्यता देने की घोषणा पर इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया में इजरायली राजदूत अमीर मैमून ने कहा कि यह फैसला शांति की दिशा में सही कदम नहीं है, बल्कि इससे इजरायल की सुरक्षा कमजोर होगी और हिंसा को प्रोत्साहन मिलेगा।
मैमून ने चेतावनी दी, “शांति आतंकवाद खत्म करने से आती है, उसे इनाम देकर नहीं।” उनके अनुसार, जब हमास हिंसा, अपहरण और शांति प्रस्तावों को ठुकरा रहा है, ऐसे में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देना गलत संदेश देगा। उन्होंने आशंका जताई कि इस फैसले से बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ता पटरी से उतर सकती है और हिंसा समर्थक ताकतवर बन सकते हैं।
राजदूत ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के पिछले बयानों की याद दिलाई, जिनमें उन्होंने कहा था कि मान्यता से पहले हिंसा का त्याग, बंधकों की रिहाई और जवाबदेह शासन जैसी शर्तें पूरी होनी चाहिए। मैमून ने आरोप लगाया कि अब ऑस्ट्रेलिया इन शर्तों को दरकिनार कर प्रतीकात्मक कदम उठा रहा है, जो वास्तविक बदलाव नहीं लाएगा।
उन्होंने कहा, “शांति सिर्फ घोषणा करने से नहीं आती; इसके लिए आतंक और हिंसा को पूरी तरह छोड़ना आवश्यक है। अगर हिंसा को राजनीतिक लाभ का साधन मानने वालों को इनाम दिया गया, तो यह बेहद खतरनाक संदेश होगा।”
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनका देश सितंबर में यूएन महासभा में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा, जिसे इजरायल ने अब औपचारिक रूप से चुनौती दी है।