इजरायल ने वेस्ट बैंक में चलाया ऑपरेशन आयरन वॉल, बड़ी संख्या में आतंकी ढेर
- Post By Admin on Jan 22 2025

इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर के बाद भी इजरायल ने वेस्ट बैंक में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने मंगलवार से 'ऑपरेशन आयरन वॉल' शुरू किया है। जिसमें जेनिन क्षेत्र को आतंकियों से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में इजरायल की बटालियन 90 और अन्य रेजिमेंट्स को लगाया गया है। सेना ने ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर्स और टैंकों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
जेनिन बना आतंकियों का गढ़
वेस्ट बैंक के जेनिन इलाके में एक बड़ा रिफ्यूजी कैंप है, जहां इस्लामिक जिहाद से जुड़े आतंकी सक्रिय हैं। इजरायली सेना का कहना है कि इन आतंकियों ने न केवल इजरायल बल्कि फिलिस्तीन अथॉरिटी पर भी कई बार हमले किए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है।
ईरान का समर्थन और इजरायल की रणनीति
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की ओर से इस्लामिक जिहाद और अन्य आतंकी संगठनों को समर्थन मिल रहा है, जिससे गाजा, लेबनान, सीरिया और यमन जैसे इलाकों में तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक में ऑपरेशन आयरन वॉल के जरिए आतंकियों का खात्मा करना हमारी प्राथमिकता है।
सीजफायर के बीच नई रणनीति
गौरतलब है कि हाल ही में गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हुआ था। इस दौरान हमास ने इजरायल के तीन अगवा लोगों को रिहा किया। जबकि इजरायल ने 90 कैदियों को छोड़ा। हालांकि, इजरायल ने वेस्ट बैंक में इस ऑपरेशन के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।