अरब शिखर सम्मेलन में इजरायल की किरकिरी, फिलिस्तीन और मिस्र ने की शांति बहाली की मांग

  • Post By Admin on May 21 2025
अरब शिखर सम्मेलन में इजरायल की किरकिरी, फिलिस्तीन और मिस्र ने की शांति बहाली की मांग

बगदाद : इजरायल द्वारा गाजा पर जारी सैन्य कार्यवाही को लेकर फिलिस्तीन और मिस्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बगदाद में आयोजित 34वें अरब लीग शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने गाजा में तत्काल और स्थायी युद्धविराम की अपील की है। दोनों नेताओं ने इजरायल से सैन्य हमले रोकने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की।

महमूद अब्बास ने सम्मेलन में इजरायली कब्जे को समाप्त करने और फिलिस्तीनियों के अधिकार सुनिश्चित करने को ही स्थायी समाधान बताया। उन्होंने अरब देशों से एकजुट होकर शांति योजना को समर्थन देने का आग्रह किया।

उधर, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने गाजा में बीते 19 महीनों से जारी हिंसा को 'नरसंहार' करार देते हुए इजरायली हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि गाजा की आबादी को समाप्त करने की मंशा से इजरायल लगातार हमला कर रहा है। अल-सीसी ने अमेरिका समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस मानवीय संकट पर हस्तक्षेप की मांग की और युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

सम्मेलन में लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने भी इजरायली हमलों की तीव्र आलोचना की और संयुक्त राष्ट्र समेत वैश्विक संस्थाओं से हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने कहा कि इजरायल पिछले साल नवंबर में हुई सहमति का उल्लंघन कर रहा है और लेबनानी क्षेत्र में भी हमले तेज कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने सुरक्षा परिषद से नरसंहार रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की। वहीं, इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने युद्ध प्रभावित गाजा और लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए 40 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

गौरतलब है कि मार्च में युद्धविराम समझौता टूटने के बाद इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर घातक बमबारी शुरू कर दी है। अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित हो गए हैं। गाजा में हमास संचालित मीडिया कार्यालय ने नाकाबंदी हटाने और मानवीय राहत की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने की अपील की है।

शिखर सम्मेलन में 22 अरब देशों के नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन 2003 के बाद इराक द्वारा आयोजित दूसरा अरब लीग समागम है।

इजरायल ने हालिया सैन्य कार्यवाही को हमास के खिलाफ बताया है, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर 1,200 लोगों की जान ली थी और सैकड़ों को बंधक बनाया था। हालांकि, लगातार बढ़ती नागरिक हताहतों की संख्या और मानवीय संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय दबाव अब इजरायल पर युद्धविराम की ओर लौटने की दिशा में बढ़ रहा है।