ईरान ने अमेरिका के साथ सीधी वार्ता के प्रस्ताव को किया खारिज, अफवाहों को बताया बेबुनियाद

  • Post By Admin on May 09 2025
ईरान ने अमेरिका के साथ सीधी वार्ता के प्रस्ताव को किया खारिज, अफवाहों को बताया बेबुनियाद

तेहरान : ईरान ने अमेरिका के साथ सीधी परमाणु वार्ता के किसी भी प्रस्ताव की खबरों को सख्ती से खारिज कर दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने बुधवार को कहा कि तेहरान ने वाशिंगटन के साथ सीधे संपर्क करने का कोई प्रयास नहीं किया है और ऐसी खबरें पूरी तरह से "मनगढ़ंत और आधारहीन" हैं।

बाघई ने एक इंटरव्यू में इजरायली न्यूज वेबसाइट 'वाईनेट' की एक रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, "ईरान की कूटनीतिक गतिविधियां पारदर्शी, पेशेवर और समय पर साझा की जाती हैं। ऐसी भ्रामक रिपोर्टें हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं।"

गौरतलब है कि 'वाईनेट' की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने अमेरिकी मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ से सीधे संपर्क करने का प्रयास किया था और ओमानी मध्यस्थता से निराश होकर सीधे वार्ता का प्रस्ताव दिया था।

बाघई ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी सऊदी अरब यात्रा के दौरान ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से किसी मुलाकात की संभावना भी पूरी तरह से निराधार है।

इस बीच, ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का तीसरा दौर हाल ही में मस्कट और रोम में संपन्न हुआ है, और चौथे दौर की वार्ता की संभावनाएं अभी स्पष्ट नहीं हैं। पहले तीन दौर की वार्ता 12, 19 और 26 अप्रैल को क्रमशः मस्कट और रोम में हुई थी, लेकिन चौथे दौर की वार्ता, जो 3 मई को प्रस्तावित थी, लॉजिस्टिक कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

बाघई ने यह भी कहा कि चौथे दौर की वार्ता की निश्चित तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुआ है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे आगामी रविवार को मस्कट में होने का दावा किया गया है।

यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने हाल ही में ईरानी तेल और पेट्रोकेमिकल्स के कथित अवैध व्यापार में शामिल कई संस्थाओं पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।