ईरान-इराक में सीमा सुरक्षा को लेकर ऐतिहासिक समझौता, साझेदारी बढ़ाने पर सहमति
- Post By Admin on Aug 12 2025

बगदाद : पश्चिम एशिया में स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ईरान और इराक ने सीमा समन्वय एवं सुरक्षा सहयोग को लेकर एक संयुक्त समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता सोमवार को बगदाद में ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली लारीजानी और इराकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कासिम अल-अराजी के बीच संपन्न हुआ।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के मीडिया कार्यालय के अनुसार, हालांकि समझौते के ब्योरे सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसका मकसद सीमा पर सुरक्षा, आवागमन और सहयोग को मजबूत करना है। हस्ताक्षर से पहले प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने लारीजानी से मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तों को गहरा करने और विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इजरायल की आक्रामक नीतियों और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने वाले किसी भी कदम को अस्वीकार करने के इराक के सैद्धांतिक रुख पर भी जोर दिया। साथ ही, उन्होंने अमेरिका-ईरान वार्ता के समर्थन की बात भी कही।
अली लारीजानी ने रेलवे कनेक्टिविटी, यात्री परिवहन और उभरते विकास मार्गों व आर्थिक गलियारों के माध्यम से इराक को जोड़ने की योजना पर बल दिया। यह उनकी ईरान के शीर्ष सुरक्षा पदभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा है, जिसके बाद वह लेबनान भी जाएंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह समझौता न केवल दोनों देशों की सीमाओं पर स्थिरता लाने में मदद करेगा, बल्कि आर्थिक और राजनीतिक सहयोग के नए रास्ते भी खोलेगा। गौरतलब है कि 1980 से 1988 तक ईरान और इराक के बीच आठ वर्षों तक भीषण युद्ध चला था, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 598 को अपनाने के बाद समाप्त हुआ था।