पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इंटरनेट बंद, शिक्षा से लेकर मीडिया तक ठप

  • Post By Admin on Aug 10 2025
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में इंटरनेट बंद, शिक्षा से लेकर मीडिया तक ठप

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कई दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप हैं, जिससे शिक्षा, ऑनलाइन व्यवसाय और मीडिया कामकाज बुरी तरह प्रभावित है। प्रांतीय सरकार का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र समूहों के बीच संचार रोकने के लिए उठाया गया, और 31 अगस्त तक यह पाबंदी जारी रहेगी।

छात्र, व्यवसायी और पत्रकार इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र ऑनलाइन कक्षाओं व असाइनमेंट से वंचित हैं, जबकि फ्रीलांसरों और उद्यमियों की आजीविका ठप हो गई है। मीडिया संस्थान रिपोर्टिंग नहीं कर पा रहे, जिसे कुछ ने "सूचना पर blackout" कहा। मानवाधिकार संगठनों ने इसे नागरिक स्वतंत्रता, शिक्षा, रोजगार और सूचना तक पहुंच जैसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। उनका आरोप है कि सरकार सुरक्षा बढ़ाने के बजाय आम जनता पर सामूहिक दंड थोप रही है। पाकिस्तान मानवाधिकार परिषद ने इसे "क्रूर और असंगत" कदम बताते हुए चेताया कि ऐसे फैसले आतंकवादियों को नहीं, बल्कि आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाते हैं और जनता के विश्वास को कमजोर करते हैं।