ट्रंप की कैबिनेट में भारतवंशी हरमीत ढिल्लों को बड़ी जिम्मेदारी, बनीं असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल

  • Post By Admin on Dec 10 2024
ट्रंप की कैबिनेट में भारतवंशी हरमीत ढिल्लों को बड़ी जिम्मेदारी, बनीं असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में एक और भारतवंशी को शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय मूल की अमेरिकी वकील हरमीत के. ढिल्लों को न्याय विभाग में असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के तौर पर नियुक्त किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर हरमीत ढिल्लों की सराहना करते हुए उन्हें फ्री स्पीच सेंसरशिप और भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी बताया। उन्होंने कहा कि ढिल्लों ने टेक कंपनियों की मनमानी और सहकर्मियों के साथ भेदभाव करने वाली नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई है। उन्होंने कॉरपोरेट कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की है।

ट्रंप ने कहा, "हरमीत देश की शीर्ष चुनावी वकीलों में से एक हैं। वह सिख समाज से जुड़ी हुई हैं और न्याय विभाग में अपनी नई भूमिका के साथ संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षक बनेंगी।"

कौन है हरमीत ढिल्लों 

हरमीत ढिल्लों का जन्म 2 अप्रैल 1969 को चंडीगढ़, भारत में हुआ था। उनका परिवार जब वह केवल दो साल की थीं तब अमेरिका शिफ्ट हो गया। उनकी परवरिश नॉर्थ कैरोलिना में हुई लेकिन बाद में वह न्यूयॉर्क सिटी शिफ्ट हो गईं।

हरमीत ने डार्टमाउथ कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री ली और अपने करियर की शुरुआत लॉ क्लर्क के तौर पर की। उन्होंने न्याय विभाग के कॉन्स्टीट्यूशनल टॉर्ट्स सेक्शन में काम किया और 2006 में अपनी खुद की लॉ फर्म "ढिल्लों लॉ ग्रुप" की स्थापना की।

हरमीत ढिल्लों तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में अरदास की थी जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। वह अमेरिकी राजनीति में सिख समुदाय का एक मजबूत चेहरा बन चुकी हैं।