राष्ट्रपति पुतिन से मिले भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, वैश्विक मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
- Post By Admin on Aug 21 2025

मॉस्को : भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने भारत-रूस संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक परिदृश्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की।
क्रेमलिन में हुई इस बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री और भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के अध्यक्ष डेनिस मांटुरोव तथा रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार भी मौजूद रहे। जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं पुतिन तक पहुंचाईं।
जयशंकर ने कहा कि वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और इस बैठक से उन्हें और गति मिलेगी। उन्होंने यूक्रेन से जुड़े घटनाक्रम, बहुपक्षीय व्यवस्था और वैश्विक दक्षिण के मुद्दों पर पुतिन के विचारों की सराहना की।
इससे पहले जयशंकर ने लावरोव से द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, ईरान, पश्चिम एशिया और यूरोप की स्थिति पर भी विचार साझा किए।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत में व्यापार और आर्थिक सहयोग को गहरा करने, परमाणु ऊर्जा व हाइड्रोकार्बन उत्पादन के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने तथा वित्तीय चैनलों को सुदृढ़ करने पर सहमति बनी।
जयशंकर ने विश्वास जताया कि इन चर्चाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच इस वर्ष के अंत में होने वाला वार्षिक शिखर सम्मेलन और अधिक “परिणाममुखी” साबित होगा।