भारत-अमेरिका संबंध मजबूत, पाकिस्तान नीति पर डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी विदेश विभाग ने किया बचाव
- Post By Admin on Aug 13 2025

न्यूयॉर्क : अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध "अच्छे" हैं और उनमें किसी तरह की गिरावट नहीं आई है। उन्होंने यह टिप्पणी तब की, जब एक पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के बीच बढ़ते संवाद पर सवाल उठाया।
टैमी ब्रूस ने कहा, “दोनों देशों के साथ हमारे संबंध जैसे पहले थे, वैसे ही हैं, जो अच्छा है।” उन्होंने पाकिस्तान के प्रति ट्रंप की कूटनीति का बचाव करते हुए कहा, “ऐसा राष्ट्रपति होना फायदेमंद है जो सबको जानता हो और सभी से बात करता हो। यही तरीका है जिससे हम मतभेदों को दूर कर सकते हैं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रंप-मुनीर की बढ़ती नजदीकी पाकिस्तान को अधिक अमेरिकी सहायता और हथियारों की बिक्री बढ़ाने की ओर ले जाएगी, तो उन्होंने सीधे जवाब से परहेज किया, लेकिन इस्लामाबाद में हुई अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी वार्ता का जिक्र करते हुए कहा, “दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की और सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छा है।”
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जून में व्हाइट हाउस में असीम मुनीर के साथ लंच मीटिंग की थी और उन्हें “युद्ध को समाप्त करने” के लिए धन्यवाद दिया था। मुनीर हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टैम्पा में सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने उनके उत्तराधिकारी एडमिरल ब्रैड कूपर का स्वागत किया।
असीम मुनीर पहले भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग कर चुके हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष को समाप्त करने में मध्यस्थता की थी, जिसे भारत ने खारिज कर दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने उनके दावे का समर्थन किया था।