मॉस्को में डोभाल-शोइगु की अहम मुलाकात, पुतिन की भारत यात्रा से पहले रणनीतिक साझेदारी पर जोर
- Post By Admin on Aug 08 2025

मॉस्को : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति बनी। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब इस महीने के अंत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत यात्रा पर आने वाले हैं।
बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, रक्षा सहयोग और वर्षांत में होने वाले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर खास ध्यान दिया गया। दोनों पक्षों ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने और बदलते वैश्विक परिदृश्य में एक-दूसरे के साथ करीबी समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
भारतीय राजदूत विनय कुमार भी इस उच्च-स्तरीय वार्ता में मौजूद थे। रूसी दूतावास ने टेलीग्राम पर लिखा कि डोभाल और शोइगु ने इस साल के अंत में होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियों में संयुक्त प्रयासों को अहम करार दिया।
इससे एक दिन पहले डोभाल ने क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। इसमें शोइगु के अलावा राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव भी शामिल थे। क्रेमलिन ने वार्ता को "रचनात्मक और आगे की दिशा तय करने वाली" बताया।
इंटरफैक्स के मुताबिक, डोभाल ने कहा—"हमारे देशों के बीच स्थापित गहरे संबंधों को हम बेहद महत्व देते हैं।" वहीं उशाकोव ने पुष्टि की कि पुतिन की भारत यात्रा वार्षिक शिखर सम्मेलन की परंपरा के तहत होगी।
दोनों देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की यह श्रृंखलाबद्ध बातचीत इस बात का संकेत है कि भारत-रूस संबंध, वैश्विक राजनीति में नए समीकरणों के बावजूद, स्थिर और रणनीतिक रूप से प्रासंगिक बने हुए हैं।