रूस में भीषण विमान हादसा : सिग्नल टूटने के बाद पहाड़ से टकराया एएन-24, 49 लोगों की मौत
- Post By Admin on Jul 24 2025

मास्को : रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ, जिसमें एएन-24 विमान के क्रैश हो जाने से सभी 49 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में 5 मासूम बच्चे और 6 क्रू-मेंबर भी शामिल हैं। यह विमान ब्लागोवेशचेंस्क से उड़ान भरकर टिंडा जा रहा था, लेकिन लैंडिंग से ठीक पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया और कुछ देर बाद वह पहाड़ी इलाके में आग के गोले में तब्दील हो गया।
सिग्नल गायब, कोई SOS नहीं भेजा गया
रूसी समाचार एजेंसी 'TASS' के अनुसार, विमान ने गिरने से पहले कोई भी इमरजेंसी या ‘डिस्ट्रेस सिग्नल’ नहीं भेजा, जिससे दुर्घटना और भी रहस्यमय बन गई है। बताया गया कि टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने के दूसरे प्रयास के दौरान ही विमान रडार से गायब हो गया।
हवा में ही लगी थी आग, पहाड़ी ढलान पर मिला मलबा
रेस्क्यू टीमों को 16 किलोमीटर दूर एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में जलता हुआ मलबा मिला। एमआई-8 हेलीकॉप्टर जब दुर्घटनास्थल पर पहुंचा, तो सभी लोग मृत पाए गए। अमूर सिविल डिफेंस विभाग के मुताबिक, विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई थी, जिससे मौके पर ही सबकी मौत हो गई।
रेस्क्यू में बाधा बना दुर्गम इलाका
घना टैगा जंगल, दलदली जमीन और खड़ी ढलानों के कारण राहत और बचाव कार्य बेहद कठिन हो गया है। बचाव दलों को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
जांच शुरू, ब्लैक बॉक्स से मिल सकते हैं सुराग
हादसे के बाद अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि सभी उपलब्ध संसाधनों को राहत कार्य में लगाया गया है। फार ईस्टर्न ट्रांसपोर्ट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के पीछे के कारणों का पता ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही लग सकेगा।
यह हादसा रूस के नागरिक उड्डयन क्षेत्र पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है—क्या तकनीकी खामी, मौसम या मानवीय चूक इसके लिए जिम्मेदार थी? जवाब अब ब्लैक बॉक्स और जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिका है।