भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत, ट्रंप बोले- अब मैं इंचार्ज हूं

  • Post By Admin on Jul 30 2025
भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत, ट्रंप बोले- अब मैं इंचार्ज हूं

वॉशिंगटन डीसी : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फिर से रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत ने अमेरिका के साथ एकतरफा व्यापार नीति अपनाई है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, "भारत हमारा अच्छा दोस्त है, लेकिन उसने अब तक अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए हैं। अब मैं इंचार्ज हूं, और यह सब खत्म कर दिया जाएगा।"

1 अगस्त से लागू हो सकते हैं टैरिफ

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत 1 अगस्त से कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि ट्रंप की यह टिप्पणी भारत की संभावित प्रतिक्रिया के जवाब में आई है।

अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं

हालांकि ट्रंप ने भारत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना या कार्यकारी आदेश जारी नहीं किया है, जैसा कि वे पहले चीन और अन्य देशों के खिलाफ कर चुके हैं। लेकिन उनके तीखे बयान आने वाले समय में भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों में दरार की ओर इशारा कर रहे हैं।

पहले भी लगा चुके हैं टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने 2 अप्रैल को 100 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लागू किया था, जिसमें भारत पर भी 26% टैरिफ प्रस्तावित था। हालांकि बाद में इस पर 90 दिनों की छूट दी गई थी।

सीजफायर पर फिर दिया बड़ा बयान

ट्रंप ने इसी बातचीत में एक बार फिर यह दावा भी किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में अहम भूमिका निभाई है। यह बयान ऐसे समय आया है जब वह चुनावी रैलियों में खुद को वैश्विक कूटनीति में निर्णायक नेता के रूप में पेश कर रहे हैं।

ट्रंप के बयानों से साफ है कि यदि वे सत्ता में लौटते हैं, तो भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते कड़े परीक्षण से गुजर सकते हैं। ऐसे में भारतीय कंपनियों और आयातकों को आने वाले समय में व्यापारिक रणनीति दोबारा सोचने की जरूरत हो सकती है।