नेपाल में फिर सड़कों पर उतरा जेनरेशन जेड, हिंसा भड़कने के बाद इलाके में कर्फ्यू लागू

  • Post By Admin on Nov 21 2025
नेपाल में फिर सड़कों पर उतरा जेनरेशन जेड, हिंसा भड़कने के बाद इलाके में कर्फ्यू लागू

काठमांडू : नेपाल में जेनरेशन ज़ेड का उभरता जन आंदोलन एक बार फिर सड़कों पर दिखाई दिया। बुधवार देर रात सिमारा में जेन जेड युवाओं और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भड़क उठी। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया।

घटना उस समय हुई जब सीपीएन-यूएमएल से जुड़े यूथ एसोसिएशन ने बारा परवानीपुर में सेंट्रल लीडर्स के लिए एक अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया था। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शंकर पोखरेल, महेश बसनेत और अन्य नेता शामिल होने वाले थे। इसी दौरान जेनरेशन जेड युवाओं का एक समूह शांतिपूर्ण विरोध के लिए इकट्ठा हुआ, लेकिन नेपाली मीडिया के अनुसार यूएमएल समर्थकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद तनाव तेजी से बढ़ गया।

जितपुरसिमारा सब मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर राजन पौडेल ने बताया कि रात करीब 10 बजे जेनरेशन ज़ेड के युवा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। समूह का नेतृत्व सम्राट उपाध्याय कर रहे थे। तभी UML कैडरों ने उपाध्याय सहित कई युवाओं पर हमला कर दिया। झड़प में कई लोग घायल हुए और पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही।

तनाव बढ़ने पर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया। हालांकि, कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं—जैसे एम्बुलेंस, दमकल, शव वाहन, स्वास्थ्यकर्मी, मीडिया, पर्यटक और हवाई टिकट वाले यात्रियों—को आवाजाही की अनुमति दी गई है।

घटना के बाद शंकर पोखरेल और अन्य UML नेता त्रिभुवन एयरपोर्ट से ही वापस लौट गए और कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उधर, सीपीएन-एमसी ने युवाओं पर हुए हमले की निंदा की। पार्टी की जितपुरसिमारा सब मेट्रो कमेटी ने बयान जारी कर घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और अपने कैडरों की संलिप्तता के आरोपों को निराधार कहा। बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि झड़प के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी।

सिमारा में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हमले के विरोध में जुट रहे हैं। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को अतिरिक्त तैनाती का निर्देश दिया है।