ढाका के सचिवालय में लगी आग, जताया साजिश का अंदेशा
- Post By Admin on Dec 26 2024

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके के सचिवालय की इमारत में 7 नंबर, बुधवार की देर रात को आग लगने की घटना ने सबको हिला कर रख दिया। यह आग रात 1 बजकर 52 मिनट बजे शुरू हुई और लगभग छह घंटे बाद गुरुवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट बजे फायर ब्रिगेड के 19 यूनिटों की मेहनत से काबू में लाई जा सकी। आग बुझाने के दौरान एक फायरफाइटर की मौत भी हो गई। इस घटना के पीछे किसी तरह की साजिश की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, इस पूरी घटना की जांच के आदेश यूनुस सरकार की तरफ से दे दिए गए हैं।
इस घटना के पीछे किसी साजिश की संभावना को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बांग्लादेश फायर सर्विस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जहीद कमाल ने घटनास्थल का दौरा किया और आग के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की बात कही। इस समिति में 5 से 11 सदस्य शामिल हो सकते हैं, जो जांच करेंगे कि आग के पीछे कोई साजिश है या नहीं। बांग्लादेश के पूर्व गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जाहांगीर आलम चौधरी ने साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया है।
फायर सर्विस के मीडिया प्रमुख मोहम्मद शाहजहां शेख ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान फायरफाइटर सोहनुज्जामान नयन की एक ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा आग बुझाने की कोशिशों के बीच हुआ। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड के 19 यूनिट ने भाग लिया। अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना से निपटना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन कर्मचारियों की टीमवर्क की बदौलत आग को फैलने से रोका गया।
इस पूरी घटना ने बांग्लादेश में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है क्योंकि सचिवालय जैसे सुरक्षित स्थानों पर ऐसी घटना हो रही हैं जहां सरकार की मुख्य गतिविधियां होती हैं। इसमें आग लगना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।वहीं, घटना के बाद सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।