नेपाल में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

  • Post By Admin on Sep 09 2025
नेपाल में युवाओं का उग्र प्रदर्शन, पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

काठमांडू : नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जेड युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों ने बड़ा मोड़ ले लिया है। लगातार दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी। उनके सचिवालय ने इसकी पुष्टि की है।

सोमवार को हुई गोलीबारी में 19 प्रदर्शनकारियों की मौत और 400 से अधिक युवाओं के घायल होने के बाद विरोध आंदोलन और तेज हो गया था। संसद भवन, नेताओं के आवासों और सरकारी दफ्तरों पर तोड़फोड़ की घटनाओं ने देश की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी।

ओली ने जुलाई 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभाला था, लेकिन महज़ 14 महीनों में ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा। उन पर आरोप लगा कि उनकी सरकार ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की इजाजत दी, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

नेपाली कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भी ओली के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी। इससे पहले गृहमंत्री और कृषि मंत्री ने भी इस्तीफा देकर सरकार पर संकट और गहरा कर दिया था।

ओली, जिन्हें उनकी राष्ट्रवादी नीतियों और मुखर बयानों के लिए जाना जाता है, सत्ता में स्थिरता और समृद्धि का वादा लेकर लौटे थे। लेकिन लगातार बढ़ती अशांति और व्यवस्थागत सुधार की मांगों के बीच उन्हें सत्ता छोड़नी पड़ी।

इस बीच काठमांडू और अन्य शहरों में मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रहे। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया है कि जब तक सुधार और जवाबदेही की ठोस गारंटी नहीं मिलती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।