देर रात भूकंप से हिल गई भारत समेत नेपाल की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

  • Post By Admin on Mar 19 2025
देर रात भूकंप से हिल गई भारत समेत नेपाल की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

नई दिल्ली : हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही हैं और भारत भी इस प्राकृतिक आपदा से अछूता नहीं रहा है। मंगलवार, 18 मार्च की रात को भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, भारत के पड़ोसी देशों म्यांमार और नेपाल में भी भूकंप आया, जिससे इन देशों की धरती भी हिली। इन घटनाओं ने लोगों के बीच चिंता और भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है।

मणिपुर में भूकंप की तीव्रता

भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसका केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर क्षेत्र में था, जो धरती से 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन क्षेत्र के लोग चौंक गए थे और कुछ समय के लिए भयभीत हो गए थे।

म्यांमार और नेपाल में भी भूकंप

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। यह भूकंप रात 1 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इसका केंद्र धरती से 110 किलोमीटर गहरा था। म्यांमार में इस भूकंप के कारण भी लोगों में घबराहट फैली, लेकिन किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं आई है।

वहीं, भारत के उत्तर में स्थित पड़ोसी देश नेपाल में भी मंगलवार को भूकंप आया। यह भूकंप सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसका केंद्र नेपाल की धरती से 10 किलोमीटर गहराई पर था। नेपाल में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली।