डॉ. केसी मीन्स होंगी अमेरिका की नई सर्जन जनरल, ट्रंप ने की घोषणा

  • Post By Admin on May 09 2025
डॉ. केसी मीन्स होंगी अमेरिका की नई सर्जन जनरल, ट्रंप ने की घोषणा

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रूथ" के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए डॉ. केसी मीन्स को संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले सर्जन जनरल के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है। पेशे से चिकित्सक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर डॉ. मीन्स को ट्रंप ने "मेक अमेरिका हेल्दी अगेन" (MAHA) मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त विकल्प बताया है।

डॉ. केसी मीन्स: एक परिचय

डॉ. केसी मीन्स एक ओटोलरींगोलॉजिस्ट और हेड एंड नेक सर्जन के रूप में प्रशिक्षित हैं। हालांकि, उन्होंने सर्जिकल करियर को बीच में छोड़कर फंक्शनल मेडिसिन पर काम करना शुरू कर दिया। स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खास पहचान बनाई। 2024 में टकर कार्लसन शो में अपने भाई कैली मीन्स के साथ आने के बाद वे सुर्खियों में आईं।

डॉ. मीन्स ने "गुड एनर्जी: द सरप्राइजिंग कनेक्शन बिटवीन मेटाबॉलिज्म एंड लिमिटलेस हेल्थ" नामक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें स्वास्थ्य और आहार के बीच के गहरे संबंध पर चर्चा की गई है। इसके अलावा, उन्होंने "लेवल्स" नामक एक कंपनी की स्थापना की, जो ग्राहकों को स्वास्थ्य ट्रैकिंग के लिए ग्लूकोज मॉनिटर प्रदान करती है।

स्वास्थ्य प्रणाली पर बेबाक राय

डॉ. मीन्स ने मौजूदा चिकित्सा प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए वैक्सीन शेड्यूल के बढ़ते बोझ को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया था। उन्होंने इस संदर्भ में पिछली सरकार को पत्र लिखकर चेताया था कि वैक्सीनेशन के अत्यधिक दबाव से बच्चों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

ट्रंप की उम्मीदें और समर्थन

राष्ट्रपति ट्रंप ने डॉ. मीन्स की शैक्षणिक उपलब्धियों और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान की सराहना करते हुए कहा, "डॉ. केसी मीन्स में अमेरिका के इतिहास में सबसे बेहतरीन सर्जन जनरलों में से एक बनने की क्षमता है।" ट्रंप का मानना है कि स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर के साथ मिलकर डॉ. मीन्स पुरानी बीमारियों से निपटने और महामारी प्रबंधन के एजेंडे को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगी।

क्या बदलेंगे स्वास्थ्य क्षेत्र के हालात?

डॉ. केसी मीन्स की नियुक्ति से अमेरिकी स्वास्थ्य प्रणाली में बड़े बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह निर्णय "मेक अमेरिका हेल्दी अगेन" अभियान के तहत देश की स्वास्थ्य संरचना में सुधार लाने का एक अहम कदम साबित होगा।