7 अक्तूबर को रातभर इजरायली क्षेत्रों पर गिरे हिजबुल्लाह के दर्जनों रॉकेट
- Post By Admin on Oct 08 2024
7 अक्टूबर एक बार फिर इजरायल के लिए भारी दिन साबित हुआ। यह हमला हमास के इजरायल पर हमले किए जाने के एक साल होने के मौके पर किया गया। गौरतलब हो कि, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़े हमले किए थे।
तब से गाजा में इजरायल लगातार युद्ध लड़ रहा है। इस बार हिजबुल्लाह ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा को निशाना बनाते हुए बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। सोमवार को रातभर हिजबुल्लाह के दर्जनों रॉकेट इजरायली क्षेत्रों पर गिरे।
ये हमले ऐसे समय पर हो रहे हैं जब इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमलों के बाद से शुरू हुए युद्ध के खिलाफ भी जनता का विरोध बढ़ रहा है। गाजा में शुरू हुआ यह संघर्ष अब पश्चिम एशिया के अन्य देशों में भी फैलता दिखाई दे रहा है, जिससे क्षेत्रीय युद्ध की आशंका गहराती जा रही है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच ईरान के इस्फ़हान के पास भी एक विस्फोट की खबरें आई हैं, जिससे पश्चिम एशिया में हालात और नाजुक हो गए हैं। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 8 अक्टूबर की शुरुआत से पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर कई प्रोजेक्टाइल दागे थे।
हिजबुल्लाह, जो कि ईरान समर्थित एक शिया आतंकवादी संगठन है और लेबनान से संचालित होता है ने इजरायल के दक्षिणी सैन्य अड्डों और अन्य स्थानों पर हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने ‘फादी 1’ मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया और 65 किमी दूर तिबेरियस पर भी हमला किया। इजरायली सेना ने जानकारी दी कि सोमवार को लगभग 190 प्रोजेक्टाइल उनके क्षेत्र में दाखिल हुए, जिनमें से कई रॉकेट हमलों ने तबाही मचाई। इन हमलों में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं, जबकि इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के दौरान दक्षिणी लेबनान में दो इजरायली सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा, हिजबुल्लाह के साथ हो रही झड़पों में अब तक 11 इजरायली सैनिक मारे गए हैं।
हिजबुल्लाह के इजरायल पर किए जा रहे इन हमलों को हमास के साथ एकजुटता के तौर पर देखा जा रहा है। एक साल पहले हमास के समर्थन में ही हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले शुरू किए थे, जिसके बाद से लेबनान में हिंसा तेज हो गई है। इजरायल के हमलों में अब तक लगभग 2,000 लेबनानी नागरिक मारे जा चुके हैं।
सोमवार को इजरायल की वायु सेना ने एक घंटे के अंदर दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 120 ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए। इन हमलों में हिजबुल्लाह की मिसाइल फोर्स और उसके खुफिया निदेशालय को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना का कहना है कि यह ऑपरेशन हिजबुल्लाह के नियंत्रण और उसकी फायरिंग क्षमताओं को कमजोर करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।