डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को दी बड़ी धमकी, कहा- खनिज समझौते से पीछे हटे तो होगी मुश्किलें
- Post By Admin on Apr 01 2025

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर नाराजगी जताई है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर जेलेंस्की यूक्रेन के साथ होने वाली मिनरल डील से पीछे हटने की कोशिश करते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, "जेलेंस्की को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह खनिज समझौते से वापस हटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया तो यह उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा।"
यूक्रेन कभी NATO का हिस्सा नहीं बनेगा: ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन की ये हरकतें इस बात को साबित करती हैं कि वह नाटो (NATO) का हिस्सा कभी नहीं बनेगा। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जेलेंस्की यह सोच रहे हैं कि खनिज समझौते पर दोबारा बातचीत करके वह इससे बच सकते हैं, तो ऐसा होना मुश्किल है।
पुतिन को भी दी चेतावनी
ट्रंप ने यूक्रेन के साथ शांति समझौते में रूस की भूमिका पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी चेतावनी दी और आरोप लगाया कि पुतिन शांति समझौते में बाधाएं उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस ने सीजफायर की कोशिश में बाधा डाली, तो अमेरिका रूस के तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त टैरिफ लगा सकता है।
रूस पर कड़ा रुख अपनाएंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौता नहीं हुआ, तो वह रूस से आने वाले तेल पर बड़ा शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने रविवार को NBC न्यूज से फोन पर बातचीत में कहा, "अगर रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम नहीं हो पाता, तो मैं यह कदम एक महीने के भीतर उठा सकता हूं।"
इस पूरे घटनाक्रम में ट्रंप ने रूस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए और इसे युद्धविराम में रुकावट डालने का मुख्य कारण बताया।