डोनाल्ड ट्रंप बने गाजा संघर्ष में शांति दूत, बोले – एक हफ्ते में हो सकता है युद्धविराम
- Post By Admin on Jun 29 2025

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिया कि इज़रायल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष जल्द ही विराम ले सकता है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगले सप्ताह के भीतर गाजा पट्टी में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का रास्ता खुल सकता है।
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस प्रक्रिया में शामिल कुछ अहम लोगों से बात की है, हालांकि उन्होंने विवरण साझा नहीं किया। उन्होंने कहा, “गाजा में स्थिति भयावह है, लोग भूखे हैं, पीड़ित हैं… और हम उन्हें बड़ी मात्रा में सहायता भेज रहे हैं।”
उन्होंने माना कि गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) की नई प्रणाली कुछ हद तक सफल रही है, हालांकि सहायता के वितरण में बाधा डालने वालों पर भी चिंता जताई।
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के अलावा अन्य देशों को भी आगे आना चाहिए, लेकिन अब तक अधिकतर देश GHF से दूरी बनाए हुए हैं।
इस बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रमुख सलाहकार रॉन डर्मर अगले सप्ताह वाशिंगटन दौरे पर जा रहे हैं, जिससे ट्रंप के बयान को और अधिक महत्व मिल गया है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल के नोवा फेस्टिवल पर हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 251 को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद से ही गाजा क्षेत्र में भीषण संघर्ष जारी है।
ट्रंप की टिप्पणी को मध्य-पूर्व में अमेरिका की नई भूमिका और उनके संभावित 'पीस डील' प्रयासों की ओर संकेत माना जा रहा है।