डोनाल्ड ट्रंप ने  टिकटॉक डील को दी मंजूरी, अब अमेरिका करेगा ऐप को कंट्रोल 

  • Post By Admin on Sep 26 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने  टिकटॉक डील को दी मंजूरी, अब अमेरिका करेगा ऐप को कंट्रोल 

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित टिकटॉक डील को हरी झंडी दे दी है। गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका में टिकटॉक का संचालन अब एक नई अमेरिकी संयुक्त कंपनी करेगी, जिसमें अधिकांश हिस्सेदारी और नियंत्रण अमेरिकी निवेशकों के पास होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी बातचीत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हुई और उन्होंने इस डील को मंजूरी दी है। आदेश के अनुसार, टिकटॉक का अमेरिकी ऐप अब किसी विदेशी शक्ति के नियंत्रण में नहीं रहेगा।

नई अमेरिकी कंपनी में ओरेकल, सिल्वर लेक और अन्य अमेरिकी निवेशक बहुमत हिस्सेदारी रखेंगे। वहीं, टिकटॉक की मूल चीनी कंपनी बाइटडांस की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से कम होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बताया कि टिकटॉक यूएस का मूल्य लगभग 14 बिलियन डॉलर आंका गया है।

वेंस ने स्पष्ट किया कि इस समझौते का मकसद अमेरिकी नागरिकों के डेटा को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा, “टिकटॉक का संचालन अमेरिकी निवेशकों के हाथ में रहेगा। इससे न केवल डेटा गोपनीयता सुनिश्चित होगी बल्कि यह भी तय होगा कि टिकटॉक का एल्गोरिदम किसी विदेशी सरकार के प्रचार का साधन नहीं बनेगा।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब अमेरिकी कंपनियां और निवेशक टिकटॉक के एल्गोरिदम पर पूर्ण नियंत्रण रखेंगे और यही इस डील की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इससे अमेरिकी यूजर्स को ऐप का उपयोग करने में भरोसा मिलेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।