नेपाल में नई सरकार को लेकर बहस, जनता की मांग- युवाओं के हाथ में हो प्रधानमंत्री की कमान

  • Post By Admin on Sep 11 2025
नेपाल में नई सरकार को लेकर बहस, जनता की मांग- युवाओं के हाथ में हो प्रधानमंत्री की कमान

काठमांडू : नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता और जेनरेशन-जेड की सक्रियता के बीच पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की चर्चाओं ने नया मोड़ ले लिया है। राजधानी समेत कई हिस्सों में नागरिकों ने इस पर नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि देश की कमान अब नई पीढ़ी के नेताओं के हाथ में दी जानी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों ने आईएएनएस से कहा कि कार्की विवादों से घिरी रही हैं और जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। उनका कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में नेतृत्व की बागडोर युवा नेताओं को दी जानी चाहिए। लोगों ने विशेष रूप से काठमांडू के मेयर और रैपर से नेता बने बालेंद्र शाह को विकल्प के तौर पर सामने रखा।

एक नागरिक ने कहा, “सुशीला कार्की प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं, लोग उन्हें पसंद नहीं करते। हमारी चाहत है कि बालेंद्र शाह जैसे नई पीढ़ी के नेता को यह जिम्मेदारी मिले।” वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि व्यक्तिगत पसंद से ऊपर उठकर देशहित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और प्रधानमंत्री कोई भी बने, लेकिन फैसला जनता की भलाई के लिए होना चाहिए।

इसी बीच बालेंद्र शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए जनता से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन और नए चुनावों की तैयारी का समर्थन किया। शाह ने कार्की को अंतरिम प्रमुख बनाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे युवाओं की परिपक्वता और विवेक का परिचायक बताया।

उन्होंने लिखा, “आपकी जागरूकता और एकता सम्मान के योग्य हैं। राजनीतिक नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आपकी ऊर्जा अस्थायी व्यवस्था के लिए नहीं, बल्कि दीर्घकालिक बदलाव के लिए जरूरी है।” शाह ने साफ कहा कि जल्द ही चुनाव होंगे और जनता को धैर्य रखना चाहिए।