भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उलटी गिनती शुरू, वाशिंगटन में गहन वार्ता जारी

  • Post By Admin on Jul 03 2025
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उलटी गिनती शुरू, वाशिंगटन में गहन वार्ता जारी

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अगले 48 घंटों में बड़ी घोषणा हो सकती है। दोनों देशों के शीर्ष व्यापार प्रतिनिधियों के बीच वाशिंगटन में बातचीत का दौर तेज़ हो गया है। सूत्रों की मानें तो 9 जुलाई से पहले किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने की कोशिशें जारी हैं, क्योंकि इसके बाद अमेरिका भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर ऊंचा टैरिफ लगाने की तैयारी में है।

वार्ता के केंद्र में हैं कृषि और डेयरी क्षेत्र। अमेरिका जहां भारतीय बाजार में अपने कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए अधिक पहुंच चाहता है, वहीं भारत ने साफ कर दिया है कि वह ग्रामीण आजीविका और खाद्य सुरक्षा के मद्देनज़र इन क्षेत्रों में किसी भी तरह की रियायत देने को तैयार नहीं है।

भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों ने दो टूक कहा है कि देश हाइब्रिड या जेनेटिकली मॉडिफाइड मक्का, सोयाबीन, चावल और गेहूं जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में किसी तरह की कटौती स्वीकार नहीं करेगा। भारत का रुख इन संवेदनशील मुद्दों पर बेहद सख्त बना हुआ है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को 'लिबरेश डे' पर आयातित उत्पादों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही थी। उस समय उन्होंने अधिकतम 26 प्रतिशत तक शुल्क लगाए जाने की चेतावनी दी थी, हालांकि बाद में इसे घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया ताकि बातचीत की गुंजाइश बनी रहे।

ट्रंप ने यह भी संकेत दिए थे कि भारत के साथ ऐसा व्यापार समझौता संभव है, जिससे दोनों देशों को टैरिफ में राहत मिलेगी और अमेरिकी कंपनियों को भारत के 1.4 अरब उपभोक्ताओं वाले बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।

अब सभी की निगाहें आने वाले 48 घंटों पर टिकी हैं, जो भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।