चीन का असली चेहरा बेनकाब, पाकिस्तान के साथ खुलकर आया सामने

  • Post By Admin on May 12 2025
चीन का असली चेहरा बेनकाब, पाकिस्तान के साथ खुलकर आया सामने

बीजिंग : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर अपने रुख का खुलासा करते हुए पाकिस्तान का खुला समर्थन किया है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की ताज़ा घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया। इस घटनाक्रम के बीच चीन का असली चेहरा भी सामने आ गया है, जिसने पाकिस्तान के पक्ष में स्पष्ट बयान जारी किया है।

चीन का खुला समर्थन

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान वांग यी ने कहा कि चीन, पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। चीन के विदेश कार्यालय ने भी इस बयान की पुष्टि करते हुए कहा कि चीन पाकिस्तान की राष्ट्रीय स्वतंत्रता और संयमपूर्ण रवैये का समर्थन करता है।

रणनीतिक संकेत

चीन का यह समर्थन केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि रणनीतिक भी है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC), जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है, पहले से ही भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता रहा है। ऐसे में चीन का यह बयान भारत को स्पष्ट संदेश देता है कि वह पाकिस्तान के पक्ष में अपनी स्थिति बनाए रखेगा।

भारत के लिए कूटनीतिक चुनौती

भारत के लिए यह कोई नई बात नहीं है कि चीन, पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी रहा है। लेकिन मौजूदा हालात में, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम और वार्ता की प्रक्रिया जारी है, चीन का यह बयान तनाव को और बढ़ा सकता है। इससे साफ होता है कि चीन आर्थिक के साथ-साथ कूटनीतिक और सामरिक रूप से भी पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

क्षेत्रीय अस्थिरता की आशंका

चीन के इस बयान से दक्षिण एशिया में अस्थिरता और बढ़ने की संभावना है। वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह दोनों देशों को संवाद के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे। लेकिन चीन का पाकिस्तान के प्रति समर्थन क्षेत्रीय तनाव को और गहरा कर सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकता है।