रणनीतिक साझेदारी को नए आयाम देंगे चीन-पाकिस्तान : वांग यी

  • Post By Admin on Aug 21 2025
रणनीतिक साझेदारी को नए आयाम देंगे चीन-पाकिस्तान : वांग यी

इस्लामाबाद : चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि चीन-पाकिस्तान की ‘आयरनक्लैड दोस्ती’ समय के साथ और मजबूत हुई है और दोनों देशों की सर्वकालिक रणनीतिक सहयोगी साझेदारी क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। यह वार्ता छठे चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों की रणनीतिक बैठक के बाद हुई।

वांग यी ने बताया कि बैठक में लगभग सभी मुद्दों पर व्यापक सहमति बनी। उन्होंने "चार निरंतरताओं" का उल्लेख करते हुए रणनीतिक भरोसे को गहरा करने, मूल हितों की रक्षा करने और साझा विकास के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को अगले चरण यानी "सीपीईसी 2.0" में उद्योग, कृषि और खनन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। ग्वादर पोर्ट, काराकोरम राजमार्ग और रेलवे उन्नयन में तीसरे पक्ष की भागीदारी का भी स्वागत किया गया।

चीन ने पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही पर संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल मानवीय सहायता देने की घोषणा की। साथ ही पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों की सराहना की और सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया।

दोनों देशों ने शिक्षा, युवा, संस्कृति और आतंकवाद-निरोधी सहयोग को मजबूत करने तथा एशियाई मूल्यों पर आधारित क्षेत्रीय स्थिरता व वैश्विक बहुपक्षीय व्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।