कनाडा ने यूक्रेन को दी बड़ी सैन्य मदद, पीएम कार्नी ने किए अरबों डॉलर की रक्षा पैकेज का ऐलान
- Post By Admin on Aug 25 2025

ओटावा/कीव : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कनाडा ने एक बार फिर यूक्रेन का मजबूती से साथ देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कीव दौरे के दौरान यूक्रेन के लिए नई सैन्य सहायता की घोषणा की, जिसमें बख्तरबंद वाहन, छोटे हथियार, गोला-बारूद से लेकर आधुनिक ड्रोन और वायु रक्षा प्रणाली जैसी बड़ी मदद शामिल है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह सहायता उस 2 अरब कनाडाई डॉलर (करीब 1.45 अरब अमेरिकी डॉलर) की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसकी घोषणा जून में कनानास्किस में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।
कनाडा की ओर से जारी किए गए विवरण के मुताबिक, कुल धनराशि में से लगभग 835 मिलियन कनाडाई डॉलर (603 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यूक्रेन को बख्तरबंद वाहन, चिकित्सा उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, छोटे हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जैसे अहम उपकरण मुहैया कराने पर खर्च किए जाएंगे। साथ ही यूक्रेन की ड्रोन्स संबंधी क्षमताओं को और मजबूत किया जाएगा।
वहीं, करीब 680 मिलियन कनाडाई डॉलर (491 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत बनाने और अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 220 मिलियन कनाडाई डॉलर (159 मिलियन अमेरिकी डॉलर) ड्रोन, काउंटर-ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली विकसित करने पर खर्च होंगे। इसमें यूक्रेन और कनाडा के बीच संयुक्त सैन्य-तकनीकी उपक्रम भी शामिल रहेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस घोषणा का स्वागत किया और कहा कि नाटो की प्राथमिकता सूची के तहत कनाडा द्वारा 500 मिलियन डॉलर अमेरिकी हथियार खरीदने की तत्परता यूक्रेन की सैन्य जरूरतों को तुरंत पूरा करने में मदद करेगी।
जेलेंस्की ने कनाडा को यूक्रेन की ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने का भी निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, “यूक्रेनी भंडारण सुविधाओं और बंदरगाहों का इस्तेमाल कनाडाई गैस की आपूर्ति के लिए किया जा सकता है।”
राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि कनाडा भविष्य में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी लागू करने में एक अहम भूमिका निभाएगा।