नेपाल में कैबिनेट विस्तार : ओम प्रकाश को गृह और रामेश्वर खनल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

  • Post By Admin on Sep 15 2025
नेपाल में कैबिनेट विस्तार : ओम प्रकाश को गृह और रामेश्वर खनल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी

काठमांडू : नेपाल में राजनीतिक हलचल और जेन-जी आंदोलन की पृष्ठभूमि के बीच अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शीतल निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान रामेश्वर खनल को वित्त मंत्री, ओम प्रकाश अर्याल को गृह एवं कानून मंत्री और कुलमन घीसिंग को ऊर्जा, अवसंरचना एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के जेन-जी आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ था। आंदोलनकारियों की मांग पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया। उन्होंने पदभार संभालते ही आंदोलन में मारे गए लोगों को 'शहीद' का दर्जा दिया और उनके आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर युवाओं का भरोसा जीता।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कार्की को बधाई देते हुए नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं, चीन ने भी कार्की की नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह नेपाल के साथ पारंपरिक मित्रता को और मजबूत करेगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएगा।

सुशीला कार्की ने साफ संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और सरकारी संस्थानों में की गई तोड़फोड़ की पूरी जांच करेगी और जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।