सोशल मीडिया बैन पर नेपाल में खूनी प्रदर्शन, काठमांडू में 10 से ज्यादा की मौत
- Post By Admin on Sep 08 2025
.jpg)
काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू सोमवार को सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों से थर्रा उठी। न्यू बनेश्वर इलाके में सुरक्षा बलों और युवाओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें पत्रकार और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
स्थिति बिगड़ने पर सेना को तैनात किया गया और प्रशासन ने शीतल निवास (राष्ट्रपति कार्यालय), ग्रीन हाउस (उपराष्ट्रपति कार्यालय), रायणहिती दरबार संग्रहालय और सिंह दरबार क्षेत्र समेत चार महत्वपूर्ण इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया। आदेश के तहत लोगों के आवागमन, सभा-जुलूस और विरोध प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े और आगजनी की कोशिश की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस, वाटर कैनन, रबर की गोलियों और फायरिंग का इस्तेमाल किया। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नेपाल कैबिनेट ने 25 अगस्त को सभी सोशल मीडिया ऑपरेटरों को सात दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया था। समयसीमा पूरी होने के बाद 4 सितंबर को सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप और एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए।
प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस आंदोलन को सुनियोजित करार देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध नहीं, बल्कि पंजीकरण और जवाबदेही अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि राष्ट्रीय गरिमा और संप्रभुता का अनादर किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।