अलास्का समिट से पहले ट्रंप ने पुतिन मुलाकात को बताया शतरंज का खेल, सफलता की संभावना 25 फीसदी

  • Post By Admin on Aug 15 2025
अलास्का समिट से पहले ट्रंप ने पुतिन मुलाकात को बताया शतरंज का खेल, सफलता की संभावना 25 फीसदी

वॉशिंगटन : अलास्का में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी मुलाकात को ‘शतरंज का खेल’ करार दिया और कहा कि इसकी सफलता की संभावना केवल 25 फीसदी है।

फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि पुतिन रूस-यूक्रेन संघर्ष पर समझौते की दिशा में प्रगति करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस मुलाकात में सकारात्मक परिणाम निकलते हैं तो यह भविष्य में त्रिपक्षीय बैठक की नींव रखेगी, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे।

ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पुतिन युद्धविराम पर सहमति देने से इनकार करते हैं तो रूस को “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, “अगर यह बैठक अच्छी रही तो मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करूंगा, और अगर खराब रही तो मैं सीधे घर लौट जाऊंगा।”

अलास्का में यह मुलाकात एंकोरेज में शुक्रवार को आयोजित होगी। ट्रंप ने संवाद में यह भी संकेत दिया कि बैठक के दौरान रूस को किसी तरह का आर्थिक प्रोत्साहन देने पर उनकी प्रतिक्रिया अभी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, ताकि वार्ता की रणनीति प्रभावित न हो।