टोंगारिरो नेशनल पार्क में भीषण अगलगी, 1,600 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक

  • Post By Admin on Nov 09 2025
टोंगारिरो नेशनल पार्क में भीषण अगलगी, 1,600 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर खाक

वेलिंगटन : न्यूज़ीलैंड के प्रसिद्ध टोंगारिरो नेशनल पार्क में लगी भयंकर जंगल की आग ने तबाही मचा दी है। शनिवार से लगी यह आग अब तक करीब 1,600 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि पार्क में मौजूद सभी ट्रैम्पर्स और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

फायर एंड इमरजेंसी न्यूज़ीलैंड के सहायक कमांडर क्रेग गोल्ड ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 12 हेलिकॉप्टर और 5 फिक्स्ड-विंग विमान तैनात किए गए हैं। साथ ही चार जमीनी टीमों के अग्निशामक कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं, जबकि अन्य दल हवाई अभियानों में सहायता कर रहे हैं।

शनिवार दोपहर आग लगने की सूचना मिली थी। प्रारंभ में तीन हेलिकॉप्टर और स्थानीय दमकल दलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन रात के समय दृश्यता कम होने के कारण ऑपरेशन रोकना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि तेज़ हवाओं और सूखी वनस्पति की वजह से आग तेजी से फैल रही है।

1887 में स्थापित टोंगारिरो नेशनल पार्क न्यूज़ीलैंड का पहला राष्ट्रीय उद्यान है और लगभग 80,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह यूनेस्को की द्वि विश्व धरोहर सूची में शामिल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और माओरी संस्कृति की ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है।

प्रशासन ने लोकप्रिय टोंगारिरो अल्पाइन क्रॉसिंग सहित सभी पर्यटन मार्ग और पार्क क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। साथ ही, पार्क की ओर जाने वाला स्टेट हाइवे 47 और प्रभावित क्षेत्र का हवाई क्षेत्र (नो-फ्लाई ज़ोन) भी बंद कर दिया गया है ताकि अग्निशमन विमानों की उड़ानें बाधित न हों।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह किसी प्राकृतिक या मानवीय गतिविधि से शुरू हुई हो सकती है।