रूस में 7.4 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में सुनामी का खतरा
- Post By Admin on Sep 19 2025

मॉस्को : रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार शाम 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। रूस की स्टेट जियोफिजिकल सर्वे ने इसकी पुष्टि की है। भूकंप का केंद्र क्षेत्रीय राजधानी पेत्रोपावलोवस्क-कामचत्स्की से लगभग 149 किलोमीटर दूर और 39 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप शाम 6:58 बजे आया और इसके बाद लगातार कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए। स्थानीय सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, अब तक कम से कम 10 झटकों की तीव्रता 5 या उससे अधिक दर्ज की गई है। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।
कामचटका प्रांत के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि प्रभावित तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गवर्नर के अनुसार, हाइड्रोमेट्रोलॉजिकल विभाग का अनुमान है कि तटीय इलाकों में समुद्री लहरें 1.5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। हालांकि, घनी आबादी वाले पेत्रोपावलोवस्क क्षेत्र में लहरों की ऊंचाई 0.1 मीटर से अधिक रहने की संभावना नहीं है।
भूकंप के बाद प्रशासन ने तटीय गांवों, सामाजिक सुविधाओं और आवासीय इमारतों का निरीक्षण शुरू कर दिया है ताकि किसी भी तरह की क्षति का आकलन किया जा सके।
गौरतलब है कि कामचटका प्रायद्वीप पिछले दो महीनों में कई शक्तिशाली भूकंप झेल चुका है। इनमें 8.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप और 7.4 तीव्रता के दो अन्य भूकंप शामिल हैं। लगातार आ रहे इन भूकंपों से क्षेत्र में दहशत और सतर्कता का माहौल बना हुआ है।