तुर्की के बालिकेसिर प्रांत में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत, कई इमारतें ढहीं
- Post By Admin on Aug 11 2025

इस्तांबुल : तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी जिले में रविवार शाम 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, झटका स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे महसूस किया गया और इसकी तीव्रता इस्तांबुल समेत आसपास के कई इलाकों में दर्ज की गई।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि 81 वर्षीय बुजुर्ग को बचाने के बाद उनकी मौत हो गई। भूकंप में 15 से अधिक इमारतें ढह गईं और कई लोग मलबे में फंस गए। एनटीवी प्रसारक पर प्रसारित फुटेज में बचावकर्मी ढही हुई इमारतों के मलबे से लोगों को निकालते नजर आए।
भूकंप के तुरंत बाद एएफएडी और अन्य एजेंसियों की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। मंत्री येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अब तक किसी बड़े आफ्टरशॉक की सूचना नहीं मिली है।
तुर्की मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटकों से बालिकेसिर प्रांत में भारी क्षति हुई है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल के दिनों में रूस के कामचटका प्रायद्वीप और कुरील द्वीप समूह में भी शक्तिशाली भूकंप दर्ज किए गए हैं, जिनकी तीव्रता 6.2 से 7.0 तक रही।
भूकंप प्रवण इलाकों में मानी जाने वाली तुर्की में इससे पहले भी बड़े पैमाने पर भूकंपीय आपदाएं आ चुकी हैं, जिनमें हजारों लोगों की जान गई है।