खैबर पख्तूनख्वा में पाक वायुसेना के हवाई हमले में 30 नागरिकों की मौत, स्थिति गंभीर
- Post By Admin on Sep 22 2025
.jpg)
खैबर पख्तूनख्वा : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी क्षेत्र में मत्रे दारा और आका खेल शाल्दा गांवों पर पाकिस्तान वायुसेना के हवाई हमले में करीब 30 नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने कम से कम आठ एलएस-6 बम गिराए।
चश्मदीदों ने बताया कि हमले में पूरे गांव तबाह हो गए और मकानों के मलबे में शव बिखरे हुए हैं। गांव की गलियां खून और मलबे से भरी हुई हैं, जिससे वहां का माहौल बेहद भयावह बन गया है। पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से अभी तक हमले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि हमले का वास्तविक लक्ष्य क्या था।
कुछ आईएसपीआर समर्थक सूत्रों ने इसे स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए आईईडी के विस्फोट से जोड़ा, लेकिन रक्षा विशेषज्ञ इसे पाकिस्तान की अपनी जनता के खिलाफ पुरानी प्रवृत्ति का संकेत मान रहे हैं। इससे पहले भी खैबर पख्तूनख्वा और पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान में नागरिकों पर इसी तरह की कार्रवाई देखी गई है।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है और पाकिस्तान से मामले की निष्पक्ष जांच करने, नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से खैबर पख्तूनख्वा की ओर अपने ठिकाने शिफ्ट कर रहे हैं। यह क्षेत्र अफगान सीमा के नजदीक है और यहां पहले से कई जिहादी पनाहगाहें मौजूद हैं। इस प्रक्रिया में पाकिस्तान की राज्य संरचनाओं की प्रत्यक्ष मदद की संभावना जताई जा रही है।